अगर तुम साथ हो लिरिक्स | Agar Tum Saath Ho Lyrics in Hindi

Agar Tum Saath Ho Lyrics in Hindi, अगर तुम साथ हो लिरिक्स, Agar Tum Saath Ho

अगर तुम साथ हो गीत, साल 2015 में आइ फिल्म “तमाशा” का एक गीत है, इस फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में है।

इम्तियाज़ अली के निर्देशन में बनी इस के निर्माता इम्तियाज़ अली और साजिद नाडियाडवाला हैं, इसे फ़्रांस के कोरसिका में फिल्माना शुरू किया गया था, यह फिल्म 27 नवम्बर 2015 को सिनेमा घरों में रिलीज की गयी थी।

Song Title –AGAR TUM SAATH HO
Movie –Tamasha
Singers –Arijit Singh, Alka Yagnik
Music –A R Rahman
Lyrics –Itshad Kamil
Music label –T-Series
Original language –Hindi
Released –16 October 2015
Agar Tum Saath Ho Lyrics in Hindi
Agar Tum Saath Ho Lyrics in Hindi

Agar Tum Saath Ho Lyrics in Hindi | अगर तुम साथ हो सॉन्ग लिरिक्स इन हिंदी

पल भर ठहर जाओ
दिल ये संभल जाये
कैसे तुम्हें रोका करूँ

मेरी तरफ आता
हर गम फिसल जाये
आँखों में तुम को भरूं

बिन बोले बातें तुमसे करूँ
अगर तुम साथ हो
अगर तुम साथ हो

बहती रहती..
नहर नदिया सी तेरी दुनिया में
मेरी दुनिया है तेरी चाहतो में
मैं ढल जाती हूँ तेरी आदतो में
अगर तुम साथ हो

तेरी नजरों में है तेरे सपने
तेरे सपनों में है नाराजी
मुझे लगता है के बातें दिल की
होती लफ्जों की धोखेबाजी

तुम साथ हो या ना हो
क्या फर्क है
बेदर्द थी जिन्दगी बेदर्द है
अगर तुम साथ हो
अगर तुम साथ हो

पलकें झपकते ही
दिन ये निकल जाए
बैठी बैठी भागी फिरूँ

मेरी तरफ आता
हर गम फिसल जाए
आँखों में तुम को भरूं

बिन बोले बातें तुमसे करूँ
अगर तुम साथ हो
अगर तुम साथ हो

तेरी नजरों में है तेरे सपने
तेरे सपनों में है नाराजी
मुझे लगता है के बातें दिल की
होती लफ्जों की धोखेबाजी

तुम साथ हो या ना हो
क्या फर्क है
बेदर्द थी जिन्दगी बेदर्द है
अगर तुम साथ हो

दिल ये संभल जाये
अगर तुम साथ हो
हर गम फिसल जाये
अगर तुम साथ हो
दिन ये निकल जाये
अगर तुम साथ हो
हर गम फिसल जाये..

Agar Tum Saath Ho Lyrics in Hindi –

Pal bhar thahar jaao
Dil ye sambhal jaaye
Kaise tumhe roka karun

Meri taraf aata har gham phisal jaaye
Aankhon mein tum ko bharun

Bin bole baatein tumse karun
‘gar tum saath ho..
Agar tum saath ho

Behti rehti..
Nahar nadiya si teri duniya mein
Meri duniya hai teri chaahaton mein
Main dhal jaati hoon teri aadaton mein
‘gar tum saath ho

Teri nazron mein hai tere sapne
Tere sapno mein hai naraazi

Mujhe lagta hai ke baatein dil ki
Hoti lafzon ki dhokebaazi

—Tumsaath ho ya na ho kya fark hai
Bedard thi zindagi bedard hai
Agar tum saath ho
Agar tum saath ho

Palkein jhapakte hi din ye nikal jaaye
Bethi bethi bhaagi phirun

Meri taraf aata har gham phisal jaaye
Aankhon mein tum ko bharun

Bin bole baatein tumse karun
‘gar tum saath ho
Agar tum saath ho

Teri nazron mein hai tere sapne
Tere sapno mein hai naraazi

Mujhe lagta hai ke baatein dil ki
Hoti lafzon ki dhokebaazi

—Tumsaath ho ya na ho kya fark hai
Bedard thi zindagi bedard hai

Agar tum saath ho
Dil ye sambhal jaaye
(Agar tum saath ho)

Har gham phisal jaaye
(Agar tum saath ho)

Din ye nikal jaaye
(Agar tum saath ho)

Har gham phisal jaaye

Agar Tum Saath Ho Lyrics in Hindi

Tmasha Movie Story –

यह प्रेम की कहानी है जो वर्ग भेद से ऊपर उठती है; नीमा और रवि की कहानी जो दो पूरी तरह से अलग दुनिया से ताल्लुक रखते हैं।

एक सर्वगुण संपन्न और बहुत देखभाल करने वाले पिता की बेटी नीमा को एक साधारण मध्यम वर्ग के लड़के (जिसका नाम रवि है) से प्यार हो जाता है और वह अपने पिता की इच्छा के विरुद्ध उससे शादी कर लेता है, हालाँकी उसके अति-सुरक्षात्मक पिता अपनी बेटी पर अपनी मर्जी से विलासिता की बौछार करते हैं।

पिता का निरंतर चलने वाला हस्तक्षेप इन दोनों के बीच गलतफहमी और मतभेदों को इस हद तक बड़ा कर देता है कि वे अलग होने के तरीके पर विचार करने लगते हैं।

क्या समाज में चल रहे वर्ग भेद का प्रभाव और विरोधी पिता रिश्ते को नष्ट कर देंगे? या प्यार सभी बाधाओं के खिलाफ मजबूत साबित होगा? इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए आप इस फिल्म को देख सकते है।

Fact About This Movie –

1. ये फ़िल्म एक एडवेंचर पर आधारित है जिसमें दीपक का किरदार रणबीर से मिलता है, शेक्सपियर ने जो पूरी दुनिया को एक नाटक का मंच कहा था उससे ही इस फिल्म को तमाशा नाम दिया।

2. रणबीर कपूर का किरदार एक ऐसा व्यक्ति है जो लोगों को कहानियों से मुग्ध करता है। रणबीर इसमें एक उत्साही व्यक्ति की भूमिका में है, जो अपने आसपास के लोगों को भी खुश करता है और अपने ही रास्ते से उन लोगों को खुश करने की कोशिश करता है।

3. इस फिल्म में रणबीर का किरदार तीन अलग-अलग उम्र में दिखाई देता है, जिसमें पहला 9 वर्ष का एक बालक और दूसरा 19 व तीसरा 30 वर्ष के एक लड़के के रूप में है।

4. इस फिल्म में दीपिका का किरदार फ्रेंच कॉमिक्स के एक पात्र अस्ट्रिक्स का बहुत दीवाना है, कहानी आगे बढ़ती है और ये दोनों आपस में मिलते हैं और द्वीपों की खोज करते हैं, साथ ही एक मण्डली तैयार कर नाटक दिखाते हैं और इस दौरान वे एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं।

6. इस फ़िल्म में दीपिका किरदार का नाम “तारा” है जो चाय के बागानों की मालिक है। उसके पापा इन सभी बागानों को उसे सौंप देते हैं ताकि वह इस कंपनी को आगे ले जा सके। Agar Tum Saath Ho Lyrics in Hindi

More Song For You –

Rashtriya Geet Lyrics वन्दे मातरम् गीत लिरिक्स

 तुझसे नाराज नहीं जिंदगी लिरिक्स

Jai hanuman Chalisa lyrics in Hindi pdf download

Summery Of Article –

तो दोस्तों, अगर तुम साथ हो लिरिक्स (Agar Tum Saath Ho Lyrics in Hindi) के बारे में यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं और यदि इस टॉपिक से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिखना न भूलें।

ब्लॉग पर आने वाले नए पोस्ट कि नोटिफिकेशन अपने फोन में पाने के लिए, बेल आइकॉन को दबाकर नोटिफिकेशन को Allow करना न भूलें, साथ ही ऊपर दिए गए स्टार वाले आइकॉन पर क्लिक करके इस पोस्ट को रेटिंग देना न भूलें, धन्यवाद 🙂

रोज कुछ नया सीखें, हमारे Instagram पेज को फॉलो करें –

इस आर्टिकल को दोस्तों के साथ शेयर करें !

A Student, Digital Content Creator, Passion in Photography... यहाँ आपको, योजना, एजुकेशन, गैजेट्स रिव्यू, टेक्नॉलजी, पैसे कमाने के तरीके और ढेर सारे टॉपिक्स से जुड़ी जानकारियां मिलती रहेंगी Follow Us » Facebook Instagram Twitter Quora

...

Leave a Comment