DXN Business Plan PDF in Hindi | डीएक्सएन बिजनेस की जानकारी

DXN Business Plan PDF in Hindi | डीएक्सएन बिजनेस प्लान | डीएक्सएन बिजनेस की जानकारी | DXN Business Plan Pdf In Hindi | DXN Business Plan India

नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में डीएक्सएन एक जाना माना नाम है, बाकी बिजनेस की तरह इसमें भी काम करने के अपने कुछ नियम और विशेषताएं होती है, यदि आप डीएक्सएन के साथ बिजनेस करना चाहते है तो आपको इसके बिजनेस प्लान के बारे में जानना आवश्यक है।

Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज हम बात करने जा रहे है डीएक्सएन बिजनेस प्लान के बारे में, एक नए नेटवर्कर को किस तरह से यहाँ शुरुआत करनी चाहिए, जानेंगे इन सारी चीजों के बारे में उम्मीद करता हूँ आपको यह आर्टिकल पसंद आएगा।

DXN क्या है? –

DXN Business Plan PDF in Hindi
DXN Business Plan PDF in Hindi

DXN मलेशिया में स्थित एक अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, यहाँ स्वास्थ्य संबंधित उत्पाद देखने को मिलते है, हालांकि पिछले कुछ समय से इसके उत्पाद शृंखला में कुछ नए प्रोडक्ट भी जुड़े है जो किचन तथा घर के कामों में प्रयोग किए जाते है।

डीएक्सएन की शुरुआत 1993 में “दातुक डॉ. लिम सियो जिन” द्वारा मलेशिया में हुई थी, यहाँ से यह कंपनी “एक विश्व एक बाजार” (One World One Market) की अवधारणा पर काम करते हुए, वर्तमान में भारत सहित यूरोप और एशिया के कई देशों में कार्यरत है।

डीएक्सएन बिजनेस प्लान –

डीएक्सएन बिजनेस प्लान को समझने से पहले हमें इसके कुछ टर्म को समझना होगा, जो कि आमतौर पर प्रोडक्टस की स्लीप और अन्य डॉक्युमेंट्स में देखने को मिलता है।

एमआरपी (MRP) –

MRP (एमआरपी) का मतलब होता है, Maximum Retail Price (मैक्सिमम रिटेल प्राइस), डीएक्सएन के सभी MRP के साथ आते है, जिसपर किसी को सेल किया जाता है।

डीपी (DP) –

DP का मतलब होता है Distributer Price (डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस) जब कोई डीएक्सेन के साथ जुड़ जाता है तो उसे डिस्ट्रीब्यूटर कहा जाता है, डिस्ट्रीब्यूटर को प्रोडक्ट DP पर दिए जाते है।

डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस, मैक्सिमम रिटेल प्राइस या MRP से हमेशा कम होता है, और इस बिजनेस में यह फर्स्ट इनकम होती है।

पीवी (PV) –

पीवी का मतलब होता है Point Value (पॉइंट वैल्यू), एक डिस्ट्रीब्यूटर जब भी कोई प्रोडक्टस सेल करता है तो उसे हर प्रोडक्ट पर पॉइंट दिए जाते है।

यह पॉइंट्स लेवल को कैलकुलेट करने और बढ़आने के लिए प्रयोग होते है, जितने ज्यादा PV बनते है, उतने ज्यादा लेवल पर डिस्ट्रीब्यूटर पहुंचता है और हर महीने बनने वाला बोनस इस लेवल से डिसाइड होता है।

एसवी (SV) –

एसवी का मतलब होता है, Saving Value (सेविंग वैल्यू) जब भी कोई डिस्ट्रीब्यूटर प्रोडक्ट सेल करता है तो PV के साथ SV पॉइंट्स भी बनते है।

SV पॉइंट्स के द्वारा, डिस्ट्रीब्यूटर के बोनस को तय किया जाता है, SV आमतौर पर PV से ज्यादा होता है।

इस बात को ध्यान दें कि PV से आपके लेवल तय होते है और SV से किसी लेवल पर उस महीने की इनकम तय होती है।

पीपीवी (PPV) –

PPV का मतलब है, पर्सनल पॉइंट वैल्यू, जो पॉइंट्स डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा खुद प्रोडक्ट सेल करके बनाए जाते है, उसे PPV कहा जाता है।

पीजीपीवी (PGPV) –

PGPV का मतलब है, पर्सनल ग्रुप पॉइंट वैल्यू, जो पॉइंट्स किसी डिस्ट्रीब्यूटर के ग्रुप के द्वारा बनाए जाते है उसे PGPV के नाम से जाना जाता है।

DXN से होने वाली इनकम –

डीएक्सएन से अलग-अलग कुल 9 तरह की इनकम होती है, जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे।

रीटेल प्रॉफ़िट –

एक डिस्ट्रीब्यूटर को कोई भी प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस यानि DP पर मिलता है, यदि आप इस प्रोडक्ट को आगे कस्टमर तक MRP पर सेल करते है तो हर प्रोडक्ट के ऊपर एक अच्छा खासा मार्जिन मिलता है।

इस तरह एक डिस्ट्रीब्यूटर फर्स्ट इनकम को रीटेल प्रॉफ़िट के रूप में पहले दिन से स्टार्ट कर सकता है।

ग्रुप बोनस (6% – 21%) –

डिस्ट्रीब्यूटर की डाउन लाइन में मौजूद सभी सदस्यों के द्वारा किए गए बिजनेस से होने वाली इनकम को ग्रुप बोनस कहा जाता है।

किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर की शुरुआत ग्रुप बोनस से होती है और जैसे-जैसे आप PV खुद के द्वारा और आपकी टीम के द्वारा बनाते जाते है, वैसे-वैसे यह परसेंटेज 6% से बढ़कर 21% तक हो जाता है।

जब कोई स्टार एजेंट 1000 PPV पूरा करने के साथ-साथ 3000 PGPV पूरा करते है अर्थात् 1000 PPV (खुद के) और 2000 Non Qualified Star Agent Group PV बनाते है तो उस माह वे क्वालीफाइड स्टार एजेंट कहलाते है, तथा ग्रुप बोनस 25% प्राप्त करते है।

ग्रुप 6% – 21% तक मिलने वाले बोनस का चार्ट –

AGPVग्रुप बोनस
45,00021%
32,50018%
20,00015%
10,00012%
30009%
10006%

यहाँ AGPV का मतलब किसी डिस्ट्रीब्यूटर के नीचे जीतने भी लोग है उन सबके पॉइंट्स वैल्यू (PV) को जोड़ने पर जो नंबर प्राप्त होता है, उसे AGPV कहा जाता है।

ग्रुप बोनस का उदाहरण 1 –

जब भी कोई डिस्ट्रीब्यूटर बिजनेस की शुरुआत करता है तो उसे 6% से शुरू करना पड़ता है, जैसे-जैसे आपका और आपकी डाउन लाइन में मौजूद लोगों की PV बनती है, तो वह भी आपकी PV में ग्रुप पॉइंट वैल्यू (GPV) के रूप में जुड़ती जाती है।

और इस तरह धीरे-धीरे एक डिस्ट्रिब्यूटर के जब खुद के और अपने नीचे के सभी सदयों के PV को मिलकर 45,000 पॉइंट्स हो जाते है तो वह, स्टार एजेंट कहलाता है और उसे 21% के अनुसार बोनस प्राप्त होते है।

मान लेते है कि डिस्ट्रिब्यूटर बनने के बाद आपने 1,000 पॉइंट पूरे किए, आपके ग्रुप में नीचे तीन लोगों में प्रत्येक ने 5,000 पॉइंट्स किए –

DXN Business Plan PDF in Hindi

इस स्थिति में आपकी पर्सनल पॉइंट वैल्यू (PPV/PSV) – 1,000
आपके ग्रुप की पर्सनल ग्रुप पॉइंट वैल्यू (PGPV/PGSV) – 16,000

आपका ग्रुप बोनस = (16,000SV×12%) – (5000SV×9%) – (5000SV×9%) – (5000SV×9%)
= 1,920 – 450 – 450 – 450
= 570.00 रुपये

और इनमें से डिस्ट्रिब्यूटर A, डिस्ट्रिब्यूटर B और डिस्ट्रिब्यूटर C को 450-450 रुपये बोनस के तौर पर मिलेंगे।

ग्रुप बोनस का उदाहरण 2 –

यदि मान लेते है आपने इस महीने 600 PV पूरा किया और आपकी डाउन लाइन में प्रत्येक व्यक्ति ने 5,000 PV पूरा किया, तो इस स्थिति में –

DXN Business Plan PDF in Hindi

आपकी पर्सनल पॉइंट वैल्यू (PPV/PSV) – 600
आपके ग्रुप की पर्सनल ग्रुप पॉइंट वैल्यू (PGPV/PGSV) – 15,600

इस स्थिति में आपको कोई भी बोनस नहीं मिलेगा, क्योंकि आपने हर महीने मिनिमम PV की शर्तों को पूरा नहीं किया है, आपकी डाउन लाइन में मौजूद सदस्यों को उनका बोनस लेवल के अनुसार दिया जाएगा, क्योंकि उन्होंने 1000 PV से ज्यादा के पॉइंट पूरा किए है।

डीएक्सएन के प्रोडक्टस के बारे में पढ़ें –

डीएक्सएन चाय के फायदेClick Here
डीएक्सएन RG GL के फायदेClick Here
डीएक्सएन साबुन के फायदेClick Here
डीएक्सएन टूथपेस्ट के फायदेClick Here
डीएक्सएन गैनोडर्मा के फायदे Click Here
डीएक्सएन स्पिरुलिना के फायदे Click Here
डीएक्सएन प्रोडक्टस लिस्टClick Here

स्टार ग्रुप बोनस (25% – 37%) –

डिस्ट्रीब्यूटर के ठीक नीचे (डाउन लाइन) में मौजूद क्वालिफाइड स्टार एजेंट के द्वारा किए गए बिजनेस से होने वाली इनकम को स्टार ग्रुप बोनस कहते है।

No. Of 1st Gen. Star AgentNo. Of QSA LinesDGPVStar Group
Bonus
6450,000 –
25,000
37% (Star Diamond)
5430,000 – 20,00035%
4433%
3331% (Star Ruby)
2229%
1127%
0025%

स्टार ग्रुप बोनस का उदाहरण –

मान लेते है कि आप एक “स्टार रूबी” है, आपके ठीक नीचे की लाइन में 3 स्टार एजेंट और 2 डिस्ट्रिब्यूटर है जिन्होंने कुछ इस प्रकार PV किए है –

DXN Business Plan PDF in Hindi

आपकी पर्सनल पॉइंट वैल्यू (PPV/PSV) – 1000
आपके ग्रुप की पर्सनल ग्रुप पॉइंट वैल्यू (PGPV/PGSV) – 16,000 (Non Star Agent)

इस स्थिति में आपका स्टार ग्रुप बोनस = (46,000SV×31%) – (10,000SV×25%) – (10,000SV×25%) – (10,000SV×25%) – (10,000SV×12%) – (5,000SV×9%)

= Rs.14,260 – Rs.2,500 – Rs.2,500 – Rs.2,500 – Rs.1,200 – Rs.450
= 5110 रुपये

इस स्थिति में आपको 5110 रुपये, स्टार ग्रुप बोनस के तौर पर मिलेंगे, और आपके नीचे SA1, SA2 और SA3 के 2,500-2,500 रुपये बोनस मिलेंगे, इसके बाद D1 को 1,200 रुपये और D2 को 450 रुपये मिलेंगे।

डेवलपमेंट बोनस 15% –

किसी डिस्ट्रीब्यूटर की डाउन लाइन में जीतने भी क्वालिफाइड स्टार एजेंट है, उन सभी के द्वारा किए गए बिजनेस से एक छोटा हिस्सा, डिस्ट्रीब्यूटर को मिलता है।

डेवलपमेंट बोनस, डाउन लाइन में अलग-अलग लेवल पर बने स्टार एजेंट से अलग-अलग मिलता है।

Level of QSADevlopment Bonus
1st Level5%
2nd Level4%
3rd Level3%
4th Level2%
5th Level1%

डेवलपमेंट बोनस का उदाहरण –

मान लेते है आप एक स्टार रूबी है, आपके नीचे स्टार एजेंट SA1 और SA2 क्रमशः 5,000PV करते है, एक स्टार रूबी SR 5,000PV करता है तथा उसके नीचे 10,000PV पूरे होते है, और आपके ठीक नीचे एक नए जुड़े डिस्ट्रिब्यूटर D1 है जिन्होंने 5,000PV किया है।

DXN Business Plan PDF in Hindi

इस स्थिति में बनने वाला डेवलपमेंट बोनस –

आपकी पर्सनल पॉइंट वैल्यू (PPV/PSV) – 1000
आपके ग्रुप की पर्सनल ग्रुप पॉइंट वैल्यू (PGPV/PGSV) – 6,000

इस स्थिति में बनने वाला बोनस = (15,000SV×5%) + (10,000SV×4%)
= 750+400
=1150 रुपये

ग्रुप इंसेन्टीव –

इसे पहले इंटरनेशनल प्रॉफ़िट शेयरिंग, के नाम से जाना जाता था, इसमें पूरी कंपनी की सेल्स SV का 2% Group Incentive Fund होता है।

इस इंसेंटिव को पाने के लिए आपको क्वालिफाइड स्टार डायमंड बनना पड़ता है, जिसके बाद आप इस फंड के योग्य हो जाते है।

आपका ग्रुप इंसेटिव प्वाइंट कैलकुलेटर = ग्रुप इंसेटिव फंड ×(एक महीने का आपका ग्रुप इंसेंटिव प्वाइंट / सभी QSD का टोटल ग्रुप इंसेटिव प्वाइंट) होता है।

Level of Qualified SDGI Point
PersonalDGSV×100%
1st LevelDGSV×50%
2nd LevelDGSV×40%
3rd LevelDGSV×30%
4th LevelDGSV×20%
5th LevelDGSV×10%

लिडरशिप बोनस –

जब आप स्टार डायमंड या इससे ऊपर के लेवल को अचीव कर लेते है तो, आपकी टीम के द्वारा किए गए कामों का 15% लिडरशिप बोनस के रूप में मिलता है।

लिडरशिप बोनस प्राप्त करने के लिए आपका क्वालिफाइड स्टार डायमंड होना आवश्यक है।

मोबाईल इंसेन्टीव –

जब एक बार किसी डिस्ट्रीब्यूटर के डाउन लाइन में ठीक नीचे तीन स्टार एजेंट के 60,000 ग्रुप पॉइंट्स वैल्यू (GPV) हो जाते है, तो डिस्ट्रिब्यूटर को 10,500 रुपये हैंड फोन इन्सेनटिव के तौर पर दिया जाता है।

DXN Business Plan PDF in Hindi

ट्रैवल सेमीनार इंसेन्टीव –

जब किसी डिस्ट्रिब्यूटर के डाउन लाइन में ठीक नीचे 5 लोग मोबाईल इंसेन्टीव रिसीव कर लेते है, तो आपको 70,000 रुपये का ट्रैवल सेमीनार इंसेन्टीव मिलता है।

DXN Business Plan PDF in Hindi

इस इंसेन्टीव में एक बार भारत के बाहर घूमने का मौका मिलता है।

DXN Business Plan PDF in Hindi –

डीएक्सएन बिजनेस प्लान की पीडीएफ़ को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें –

Download

नेटवर्क मार्केटिंग से संबंधित यह आर्टिकल भी पढ़ें –

नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैClick_Here
नेटवर्क मार्केटिंग बुक्स इन हिन्दी Click Here
DXN क्या है, पूरी जानकारी Click Here
नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करे Click Here
नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य Click Here

DXN Business Plan PDF in Hindi | डीएक्सएन बिजनेस प्लान | डीएक्सएन बिजनेस की जानकारी | DXN Business Plan Pdf In Hindi | DXN Business Plan India

Summary –

DXN Business Plan के बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं नीचे कमेन्ट बॉक्स में, यदि DXN के बारे में आपके पास कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिखें, धन्यवाद 🙂

हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *