DXN Kya Hai, DXN in Hindi【DXN क्या है】DXN से पैसे कैसे कमाएं

DXN Kya Hai | DXN क्या है | DXN in Hindi | DXN Kya Hai Hindi | डीएक्सएन क्या है? | DAXEN In Hindi

यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग में रुचि रखते है, तो आपने DXN के बारे में जरूर सुना होगा, आज के समय में यह कंपनी न सिर्फ एक जाना-माना नाम है बल्कि, इससे जुड़कर लोग लाखों रुपये कमा रहे है।

Hello friends, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज हम बात करने जा रहे है, DXN के बारे में… यह कंपनी कैसी है? आप कैसे DXN से जुड़कर पैसे कमा सकते है? यदि आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लिया तो आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

DXN Kya Hai | DXN क्या है? –

DXN Kya Hai
DXN Kya Hai | DXN क्या है | DXN in Hindi | DXN Kya Hai Hindi

DXN एक मल्टी लेवल मार्केटिंग (नेटवर्क मार्केटिंग) कंपनी है, जो कि हेल्थ एंड वेलनेस पर आधारित प्रोडक्ट का निर्माण करती है, DXN के अधिकांश प्रोडक्ट स्वास्थ्य पर आधारित है।

मल्टी लेवल मार्केटिंग (Multi Level Marketing) को MLM या “नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing)” भी कहा जाता है।

DXN मूलतः मलेशिया की एक कंपनी है, इसकी स्थापना Dr. Lim Seo Jin ने सन 1993 में मलेशिया में की थी, भारत में इस कंपनी का आगमन वर्ष 2000 में चेन्नई में हुआ जहां से इसका कारोबार पूरे भारत में फैला।

भारत में यह DXN Marketing India Private Limited के नाम से जानी जाती हैं। इसके अलावा, डीएक्सएन आईडीएसए (Indian Direct Selling Association) का भी सदस्य है।

पहले DXN ने भारत में प्रवेश Dehsan Trading के माध्यम से किया था, लेकिन बाद में भारत सरकार के मेड इन इंडिया प्रोग्राम के तहत कंपनी को अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट इंडिया में स्थापित करना पड़ा।

इसके बाद कंपनी ने भारत सरकार के सभी रुल्स और रेगुलेशन को फॉलो करते हुए इसे पूरा किया और भारत में अब खुद के नाम से बिजनेस को बनाया।

जिसके बाद यह डीएक्सएन मार्केटिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (DXN Marketing India Private Limited) के नाम से जानी जाती है।

आज भारत के सभी जिलों में इसके स्टॉक पॉइंट उपलब्ध है और लाखों लोग नेटवर्किंग के माध्यम से इसके प्रोडक्ट को घरों में पहुँचा रहे है।

एक विश्व एक बाजार (One World One Market) के उद्देश्य को लेकर आज DXN दुनिया के 100 से भी ज्यादा देशों में मौजूद है।

DXN के प्रोडक्टस के बारे में पढ़ें –

डीएक्सएन चाय के फायदेClick Here
डीएक्सएन RG GL के फायदेClick Here
डीएक्सएन साबुन के फायदेClick Here
डीएक्सएन टूथपेस्ट के फायदेClick Here
डीएक्सएन गैनोडर्मा के फायदे Click Here
डीएक्सएन स्पिरुलिना के फायदे Click Here
डीएक्सएन प्रोडक्टस लिस्टClick Here

DXN प्रोडक्टस में क्या खास है? –

यदि आपसे पूछा जाए कि क्या ऐसा कोई चीज जो इस धरती पर मौजूद है जिसमें सभी तरह के शारीरिक रोगों को ठीक करने की क्षमता मौजूद हो?

तो इसका जवाब है हाँ और वह चीज है “गैनोडर्मा”

और इस गैनोडर्मा को बनाने की शुरुआत, DXN कंपनी के फाउन्डर “डॉ. लिम सिओ जिन” ने की थी।

DXN की प्रोडक्ट लाइन में अधिकतर प्रोडक्ट इस खास तरह के मशरूम से बने है जिसे “गैनोडर्मा” कहा जाता है, इस मशरूम में आश्चर्यजनक रूप से बहुत से औषधीय गुण पाए जाते है, जो शरीर में आने वाली किसी भी समस्या को दूर करने में सहायक है।

अपनी इन्हीं खूबियों के कारण इसे जड़ी बूटियों का राजा (King Of Herb’s) कहा जाता है।

अपने प्रोडक्ट के इसी खासियत की वजह से आज यह कंपनी मलेशिया से शुरू होकर 100 से अधिक देशों में अपनी सेवाएं दे रही है।

आज के समय में DXN Products की एक बड़ी रेंज देखने को मिलती है और इतना ही नहीं इसमें समय-समय पर कई सारे नए प्रोडक्ट जुड़ते रहते है, जिससे समय-समय पर कंपनी के द्वारा अपडेट किया जाता है।

अभी के समय में 40 से भी ज्यादा प्रोडक्ट, इसकी प्रोडक्ट लाइन में मौजूद है, जो कि आपकी लगभग सभी शारीरिक समस्या का समाधान कर पाने में सक्षम है।

गैनोडर्मा –

धरती पर मशरूम की लगभग 40,000 से भी ज्यादा प्रजातियाँ पाई जाती है, लेकिन इनमें से कुछ ही प्रजातियाँ ऐसी है जो खाने योग्य है, बाकी जहरीली प्रजातियाँ है, जिनका कार्य पर्यावरण में संतुलन बनाने का है।

मशरूम की खाने योग्य प्रजातियों में से लगभग 6 ऐसे मशरूम है, जिनमें किसी भी रोग को ठीक करने के आश्चर्यजनक गुण पाए जाते है, ये मशरूम है – हार्ट गैनो, लीवर गैनो, पीकॉक गैनो, ब्रेन गैनो, किमशेन गैनो और रुई गैनो

DXN गैनोडर्मा इन्हीं 6 मशरूम के सभी गुणों को अपने में समाहित करके बनाया गया है, और इसका नाम है “गैनोडर्मा ल्युसिडम” इस मशरूम को बनाने का श्रेय इस कंपनी के फाउन्डर Dr. Lim Seo Jin को दिया जाता है।

DXN Kya Hai
गैनोडर्मा ल्युसिडम (DXN Kya Hai)

मशरूम से जुड़ा एक बड़ा तथ्य यह है कि इसको उगाने का कोई बीज नहीं होता है, अनुकूल मौसम आने पर अनुकूल परिस्थितियां पाकर ये मशरूम पुराने सूखे हुए पेड़ों पर उगते है।

हजारों सालों पहले तक से इसे खुद से उगाना संभव नहीं था, चीन के प्राचीन इतिहास में इस मशरूम का वर्णन मिलता है, यही कारण है कि इसका इतिहास 5,000 साल से भी पुराना है ।(First Record : Sheng Nong’s Herbal Classic 2838 B.C. China)

चीन में इसका हजारों सालों से प्रयोग होता आया है, वहाँ की समृद्धि की देवी के मूर्ति में भी इसकी आकृति देखने को मिलती है।

इसके अलावा आयुर्वेद ग्रंथ के “चरक संहिता” में “छत्रक चिकित्सा” के नाम से गैनोडर्मा से उपचार कि विधि का वर्णन किया गया है।

हदीस शरीफ की किताबों में खुंबी अर्थात मशरूम के लिए “अलकमअतु” शब्द का उपयोग किया गया है।

अरब देश के लोग इसे “नवातुर्रअद” यानि आसमानी बिजली की सब्जी के नाम से इसे जानते आए है।

स्पिरुलिना –

स्पिरुलिना एक नील-हरित शैवाल (Blue Green Algae) है, यह शैवाल किसी भी दुष्प्रभाव के बिना प्रोटीन और विटामिन पूरक के स्रोत के रूप में उपयोग किया जा सकता है।

यह नम जमीन, अलवणीय और लवणीय जल (Alloyable and Saline Water), वृक्षों की छाल, नम दीवारों पर हरी, भूरी या कुछ काली परतों के रूप में देखने को मिलता है, लेकिन सभी तरह के शैवाल, स्पिरुलिना नहीं होती है।

स्पिरुलिना बड़े क्षारीय झीलों में उगता है, दुनियाभर में इसे सिर्फ भारत, ग्रीस, जापान, अमेरिका और स्पेन आदि में ही उगाया जाता है।

स्पिरुलिना में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है, गाय के दूध से 14 गुना ज्यादा प्रोटीन पाए जाते है।

इसमें सोयाबीन से 2 गुना अधिक तथा अंडे से 6 गुना अधिक प्रोटीन पाए जाते है, यह विटामिन 12 का एकमात्र शाकाहारी स्त्रोत है।

यह क्षारीय भोजन है जो हमारे शरीर के ph को संतुलित बनाए रखता है, इस धरती पर सबसे अधिक क्लोरोफिल जिसे ग्रीन ब्लड (Green Blood) के नाम से भी जाना जाता है, स्पिरुलिना में पाया जाता है।

साथ ही इसमें विटामिन बी 12, प्रोविटामिन ए, खनिज, लौह तत्व भी पाए जाते हैं।

यह एल्गी कई रोगों के लक्षणों में सुधार करती है, इसमें एंटीएलर्जिक, एंटीवायरल, एंटीकैंसर, एंटीट्यूमर, एंटीडाइबेटिक, एंटीऑक्सीडेंट और जीवाणुरोधी आदि प्रभाव हैं।

DXN से पैसे कैसे कमाएं? –

आज के समय में वैसे तो बहुत सी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां है जो आपको लाखों रुपये कमाने के वादे करती है लेकिन उनमें से कुछ ही है जो इस बात को सही साबित करती है।

DXN उनमें से एक है जो आपको स्वास्थ्य के साथ पैसे कमाने की आजादी और एक पहचान देता है।

DXN बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जहां पर आपको वादा नहीं किया जा सकता कि आप यहाँ से लाख रुपये महीने का कमाने लगेंगे लेकिन इस बात की गारंटी दी जा सकती है, कि आपकी की गई मेहनत का रिजल्ट जरूर आपको मिलेगा।

यदि आप पार्ट टाइम इनकम के तौर पर साइड इनकम करना चाहते है, तो DXN एक बहुत अच्छा ऑप्शन है।

DXN से कैसे जुड़ें? –

DXN से जुडने के लिए आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा, यह एक साधारण फॉर्म होता है जो केवाईसी की तरह होता है, इसमें आपका नाम, पता और बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारियाँ दी गई होती है।

इसके अलावा इसमें एक जरूरी चीज है और वह है, स्पॉन्सर कोड जो कि किसी पहले से जुड़े व्यक्ति के पास मिला होता है।

इन्हीं सारी चीजों को भरने के बाद आप फॉर्म को किसी भी स्टॉक पॉइंट पर सबमिट कर देते है, और कोई एक प्रोडक्ट ले लेते है तो उसकी बिलिंग आपके नाम पर हो जाती है इस तरह आप ऑफिसियल रूप से DXN मेम्बर बन जाते है।

हमारे स्पॉन्सर कोड को यूज करके आप हमारे साथ भी जुड़ सकते है, जिसके बाद भविष्य में इससे जुड़ी किसी भी प्रॉब्लम या बिजनेस को कैसे आगे बढ़ाएं, DXN से स्वास्थ्य लाभ कैसे लें? DXN से ज्यादा पैसे कैसे कमाएं? इन सारी चीजों के लिए आप हमसे सीधे संपर्क कर सकते है।

इसके अलावा समय-समय पर आपके लेवल अचिव करने पर DXN के अलावा कुछ ऑफर और रिवॉर्ड मिलते रहेंगे।

यदि आप, बिना किसी इनवेस्टमेंट के, DXN के साथ काम करके पैसे कमाना चाहते है, तो हमारे साथ जुड़कर इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है, हमारे साथ जुडने पर आपको गाइड करने, स्वास्थ्य लाभ लेने तथा इस बिजनेस को आगे बढ़ाने और DXN से पैसे कमाने में आपकी हेल्प करेंगे।

फॉर्म भरते समय हमारे स्पॉन्सर कोड और नेम का प्रयोग करें और हमें इसके बारे में बताएं, हम आपसे जल्द से जल्द संपर्क करेंगे। Sponser Code – 099973686, Sponser Name – Mahendra Kumar, Whatsapp – +978707763631

फॉर्म भरते समय आवश्यक जानकारियाँ –

  • आपका नाम
  • आपके पिता का नाम
  • वर्तमान पोस्टल एड्रेस
  • टेलीफोन नंबर
  • पिनकोड
  • एक ईमेल आइडी
  • मोबाईल नंबर
  • माँ का नाम या परिवार के किसी सदस्य का नाम (Spouse Name)
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स

फॉर्म भरते समय जरूरी डॉक्युमेंट्स –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाईल नंबर
  • ईमेल आइडी
  • कैंसल चेक यदि हो तो

DXN से जुड़ने में कितने पैसे लगते है? –

DXN के साथ अपने स्वास्थ्य बिजनेस की शुरुआत करना लगभग फ्री है, आपको केवल जॉइनिंग के समय कोई एक प्रोडक्ट को खरीदना होता होता है, उसके बाद आप DXN परिवार में शामिल हो सकते है, और यह कीमत कम से कम 100 रुपये है।

जब भी आप किसी बिजनेस की शुरुआत करते है तो उसे अनुभव करते है, ठीक वैसे ही DXN को समझने के लिए इसके प्रोडक्ट की क्वालिटी को देखने के लिए इसे यूज करना ही पड़ेगा, इस तरह से देखा जाए तो DXN के साथ अपने बिजनेस की शुरुआत करना बिल्कुल फ्री है।

DXN Kya Hai | DXN क्या है | DXN in Hindi | DXN Kya Hai Hindi | डीएक्सएन क्या है? | DXN क्या है

नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैClick Here
नेटवर्क मार्केटिंग बुक्स इन हिन्दी Click Here
DXN क्या है, पूरी जानकारी Click Here
नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य Click Here

Summary –

नेटवर्क मार्केटिंग भी बाकी के बिजनेस की तरह है, इसकी भी अपनी कुछ कमियाँ और फायदे है, जो इसको खास बनती है, यदि इसे सही तरीके से किया जाए तो, निश्चित ही आपके लिए एक पैसिव इनकम का सोर्स हो सकता है।

तो दोस्तों, DXN के बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं नीचे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से यदि आपके पास इससे संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो उसे भी लिखना न भूलें, धन्यवाद 🙂

हमें Instagram पर फॉलो करें!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *