Flipkart axis bank credit card Kya Hai | Flipkart axis bank credit card Review | Flipkart axis bank credit card benefits in Hindi
यदि आप शॉपिंग करने पर या अन्य जगहों पर खरीददारी करते समय छूट पाने के लिए एक क्रेडिट कार्ड चाहते है, तो फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक की तरफ से आने वाला क्रेडिट कार्ड सबसे बेस्ट है, केवल इतना ही नहीं आप जितने भी तरह के शॉपिंग क्रेडिट कार्ड मौजूद है यह उन सभी से बेस्ट है।
Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज हम बात करने जा रहे है, Flipkart Axis Bank Credit Card के बारे में, क्यों यह कार्ड अपनी कैटगरी में सबसे बेस्ट है? इसके क्या फायदे और नुकसान है और इस कार्ड को लेने के लिए क्या चीजें चाहिए, इस कार्ड के लिए अप्लाइ कैसे करें? जानेंगे इन सारे टॉपिक्स के बारे में।
Flipkart Axis Bank Credit Card Kya Hai? –
यदि आप शॉपिंग करने पर या अन्य जगहों पर खरीददारी करते समय छूट पाने के लिए एक क्रेडिट कार्ड चाहते है, तो फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक की तरफ से आने वाला क्रेडिट कार्ड सबसे बेस्ट है।
केवल इतना ही नहीं आप जितने भी तरह के शॉपिंग क्रेडिट कार्ड मौजूद है यह उन सभी से बेस्ट है।
जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह एक को-ब्रांडेड, शॉपिंग क्रेडिट कार्ड है जो कि फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर लांच किया है।
क्योंकि यह एक शॉपिंग क्रेडिट कार्ड है इसलिए इसे स्पेशल शॉपिंग के लिए बनाया गया है, ताकि आप किसी भी खरीददारी पर इसका अधिक से अधिक लाभ ले पाए।
इस कार्ड का सबसे बाद फायदा यह है कि इस कैटगरी में सबसे ज्यादा ऑफर्स और छूट इसपर देखने को मिलते है और यही इसे खास बनाता है।
यदि आपके पास यह क्रेडिट कार्ड है या इसे लेना चाहते है तो इस कार्ड के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिल जाएगी, इसे पूरा जरूर पढ़ें।
Flipkart Axis Bank Credit Card Benefits in Hindi –
फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ कई सारे फायदे मिलते है, आइए हम इन सभी के बारे में एक-एक करके बात करते है –
वेलकम बेनीफिट्स –
जब यह कार्ड आपको मिलता है तो वेलकम बेनीफिट्स के तहत 2900 रुपये तक के कुछ ऑफर्स दिए जाते है –
1. फ्लिपकार्ट पर इस क्रेडिट कार्ड के साथ पहले ट्रांजेक्शन पर 500 रुपये मूल्य के फ्लिपकार्ट वाउचर दिया जाता है, जिसे आप बाद में शॉपिंग करने के लिए यूज कर सकते है और यह ट्रांजेक्शन आपको कार्ड मिलने के बाद 30 दिन के भीतर करना होता है।
2. 15 महीने का गाना प्लस 399 रुपये में मिलता है।
3. गोआईबीबो पर घरेलू होटल पर 2,000 रुपये की न्यूनतम बुकिंग पर 500 की छूट।
4. मेक माय ट्रिप पर घरेलू होटल पर 2,000 रुपये की न्यूनतम बुकिंग पर 500 की छूट दी जाती है।
5. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके मिंत्रा पर किए गए पहले ₹500 के ट्रांजेक्शन पर 15% तक का कैशबैक मिलता है।
कैशबैक & ऑफर्स –
इस क्रेडिट कार्ड के साथ हर ट्रांजेक्शन पर कुछ न कुछ कैशबैक और ऑफर्स जरूर मिलते है, जैसा कि हमने पहले भी बात की है बाकी सभी कार्ड की तुलना में इस कार्ड के साथ सबसे ज्यादा कैशबैक मिलते है जो कुछ इस प्रकार है –
1. फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के पार्टनर स्टोर cleartrip, cure.fit, PVR, Swiggy, TATA 1mg, TATA Sky, Uber etc. पर से खरीददारी करने पर 4% का कैशबैक मिलता है।
2. फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, 2GUD पर खरीददारी करने पर 5% तक का कैशबैक मिलता है।
3. अन्य सभी जगहों पर ट्रांजेक्शन करने पर1.5 % का कैशबैक मिलता है।
अन्य फायदे –
1. फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ एक कैलेंडर वर्ष में 4 कोंपलीमेंट्री लाउंज एक्सेस कर सकते है , लेकिन हर तीन महीने में एक बार ही इसका फायदा उठा सकते है।
2. पूरे भारत में सभी पेट्रोल पम्प पर 1% फ्यूल सरचार्ज मिलता है हालांकि इसके लिए आपको 400 से 4000 के बीच ट्रांजेक्शन पर इसका लाभ मिल सकेगा और हर महीने अधिकतम 500 रुपये का ही लाभ ले सकते है।
3. फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के पार्टनर रेस्टोरेंट्स पर, ऐक्सिस बैंक के डाइनिंग डिलाइट के साथ खाने पर अधिकतम 20% तक की छूट ले सकते है।
Flipkart Axis Bank Credit Card Eligibility –
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आवश्यक योग्यताएं –
1. आवेदन करने वाले व्यक्ति (प्राइमरी कार्डहोल्डर) की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए
2. व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए या अनिवासी भारतीय (NRI) होना चाहिए।
कृपया ध्यान दें कि ये मानदंड केवल सांकेत के लिए हैं और बैंक के पास फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदनों को एक्सेप्ट या रिजेक्ट करने का अंतिम अधिकार है।
Flipkart Axis Bank Credit Card Documents –
इस कार्ड के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आपके पास निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स होने चाहिए –
1. पैन कार्ड की फोटो कॉपी या फॉर्म 60
2. रंगीन फोटो (अनलाइन फॉर्म सबमिट करते समय इसकी जरूरत नहीं पड़ती है।)
3. इनकम प्रूफ के रूप में सैलरीड पर्सन (जॉब) के लिए नवीनतम पेस्लिप / फॉर्म 16 / बिजनेस करते है या सेल्फ इम्प्लॉइएड है तो इनकम टैक्स रिटर्न कॉपी देनी होगी
4. निवास प्रूफ के लिए इनमें से कोई एक डॉक्यूमेंट –
पासपोर्ट
राशन कार्ड
बिजली का बिल
लैंडलाइन टेलीफोन बिल
5. पहचान प्रूफ के लिए इनमें से कोई एक डॉक्यूमेंट –
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
आधार कार्ड
Flipkart Axis Bank Credit Card Fees –
कार्ड की जॉइनिंग फीस | 500 रुपये |
वार्षिक शुल्क पहला साल | शून्य |
दूसरे वर्ष लगने वाली फीस | 500 रुपये |
ऐड-ऑन कार्ड जॉइनिंग फीस | फ्री |
ऐड-ऑन कार्ड वार्षिक फीस | फ्री |
कार्ड रिप्लेसमेंट फीस | 100 रुपये |
नगद भुगतान करने पर लगने वाल शुल्क | 100 रुपये |
डुप्लीकेट स्टेटमेंट फीस | 0 |
शुल्क पर्ची पुनर्प्राप्ति शुल्क या कॉपी अनुरोध शुल्क | 0 |
बाहरी चेक पर लगने वाला शुल्क | 0 |
ट्रांजेक्शन करने पर मोबाइल अलर्ट | फ्री |
हॉटलिस्टिंग फीस | 0 |
खुदरा खरीद और कैश निकालने पर | 3.6% प्रति माह (52.86% प्रति वर्ष) |
कैश निकालने पर लगने वाला फीस | राशि का 2.5% (न्यूनतम ₹ 500) |
ओवरड्यू पेनल्टी या लेट पेमेंट फीस –
कुल ₹ 300 तक के भुगतान के बकाया होने पर | 0 |
₹ 301 – ₹ 500 तक के भुगतान के बकाया होने पर | ₹ 100 |
₹ 501 – ₹ 1,000 तक के भुगतान के बकाया होने पर | ₹ 500 |
₹ 1,001 – ₹ 10,000 तक के भुगतान के बकाया होने पर | ₹ 500 |
₹ 10,001 – ₹ 25,000 तक के भुगतान के बकाया होने पर | ₹ 750 |
₹ 25,001 – ₹ 50,000 तक के भुगतान के बकाया होने पर | ₹ 1000 |
₹ 50,000 उससे अधिक के भुगतान के बकाया होने पर | ₹ 1000 |
ओवर-लिमिट पेनल्टी – ओवर लिमिट राशि का 2.5% (कम से कम ₹500)
चैक वापसी या अनादर शुल्क या ऑटो-डेबिट रिवर्सल – भुगतान राशि का 2% कम से कम ₹450 के अधीन।
रेलवे टिकट खरीदने या रद्द करने पर सरचार्ज – इसके लिए जैसा आईआरसीटीसी / भारतीय रेलवे द्वारा निर्धारित नियम है।
विदेशी मुद्रा ट्रांजेक्शन शुल्क – ट्रांजेक्शन मूल्य का 3.5% तक
Flipkart Axis Bank Credit Card Online Apply –
फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाइ करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है, इन स्थितियों में इसके लिए अप्लाइ कर सकते है –
On Axis Bank Portal –
1 पहली बार अप्लाइ कर रहे है तो ऊपर दिए गए डॉक्युमेंट्स और शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है, नहीं तो आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है।
2 यदि आपके पास पहले से ही किसी बैंक का कोई सा भी क्रेडिट कार्ड है तो Card to Card अप्लाइ कर सकते है।
इन दोनों तरीकों के लिए आपको एक ही पोर्टल पर जाकर इसके एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
और उसके बाद, जब आपका फॉर्म सबमिट हो जाता है तो उसके कुछ दिन बैंक के कर्मचारी द्वारा आपके फॉर्म को रिव्यू किया जाएगा।
Via Flipkart App –
इसके अलावा एक दूसरा तरीका यह है कि आप फ्लिपकार्ट एप के माध्यम से भी इसके लिए अप्लाइ कर सकते है
फ्लिपकार्ट एप से अप्लाइ करने के लिए आप सीधे यहाँ पर फॉर्म नहीं भर सकते है, समय-समय पर फ्लिपकार्ट के द्वारा इसके प्रीमियम कस्टमर्स को इसके लिए ऑफर दिया जाता है।
तो यदि आपको इस कार्ड के लिए अप्लाइ करने का ऑफर मिल है तभी इसे ले सकते है, फ्लिपकार्ट के माध्यम से इसके लिए कैसे अप्लाइ करते है इसके बारे में पूरी जानकारी इस विडिओ में मिल जाएगी।
फ्लिपकार्ट पर अप्लाइ करने के तीन स्टेप है, जिसमें आपको पहले फॉर्म को फिल करना होता है।
सही तरीके से पूरी तरह भरे गए फॉर्म के बाद दूसरा स्टेप केवाईसी करना होता है, इसके लिए एप में विडिओ केवाईसी या डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन को चुन सकते है, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन में बैंक की तरफ से एक एजेंट आपके घर पर आते है और डॉक्यूमेंट को कलेक्ट करते है।
इसके बाद तीसरे स्टेप में आपका एप्लीकेशन अप्रूव हो जाता है तो, कुछ दिन के बाद कार्ड को आपके द्वारा दिए गए पते पर भेज दिया जाता है।
Flipkart Axis Bank Credit Card Application Status Check Online –
अपने क्रेडिट कार्ड के एप्लीकेशन के ट्रैक करने के लिए, इस लिंक पर क्लिक करें।
अब आप नीचे दिए गए इमेज की तरह पेज पर पहुँच जाएंगे, यहाँ पर अपने एप्लीकेशन से जुड़ी डिटेल्स जैसे Application ID और Mobile Number या PAN Number और Mobile Number की सहायता से चेक कर सकते है।
डिटेल्स भरने के बाद ‘Track Now’ के बटन पर क्लिक करके चेक कर सकते है कि एप्लीकेशन को अप्रूव किया गया है या नहीं।
Flipkart Axis Bank Credit Card Limit –
इस कार्ड के साथ मिलने वाले लिमिट की बात करें तो यह अलग-अलग लोगों के लिए अलग हो सकता है।
किसी भी व्यक्ति के लिए लिमिट को तय करने के लिए बैंक यूजर के फाइनेंशियल कंडीशन, ट्रांजेक्शन और बाकी चीजों को ध्यान में रखते हुए एक लिमिट तय करते है।
जैसे-जैसे कार्ड को यूज करते है और हर महीने समय पर पेमेंट करते है तो समय-समय पर बैंक के द्वारा कार्ड की लिमिट बढ़ा दी जाती है।
लेकिन इसके लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है, जैसे – कार्ड को दिए गए तय लिमिट से ज्यादा यूज न करें, दी गई लिमिट का 30% से ज्यादा प्रयोग न करें।
ईएमआई और मंथली पेमेंट को समय से भरें ये सारी चीजें सही से फॉलो करते है तो बैंक के द्वारा समय-समय पर लिमिट बढ़ाई जाती है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –
Flipkart Axis Bank Credit Card Lounge Access
फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ हर कैलेंडर वर्ष में भारत में चुनिंदा एयरपोर्ट लाउंज में 4 कॉम्पलिमेंट्री लाउंज एक्सेस का लाभ ले सकते है।
Can I Use Flipkart Axis Bank Credit Card on Amazon
जी हां, इस कार्ड का प्रयोग केवल अमेजन ही नहीं बल्कि सभी जगहों पर पेमेंट करने के लिए कर सकते है, फ्लिपकार्ट के एक्सक्लूसिव और पार्टनर जगहों के अलावा और कहीं भी पेमेंट करते है तो हमेशा 1.5% कैशबैक मिलता है।
Can I Use Flipkart Axis Bank Credit Card on Anywhere
जी हा इस कार्ड का प्रयोग आप कहीं पर भी कर सकते है।
How to Track Flipkart Axis Bank Credit Vard
इस लिंक पर क्लिक करके आप अपने एप्लीकेशन और मोबाईल नंबर या मोबाईल नंबर तथा पैन कार्ड की मदद से एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते है।
Flipkart axis bank credit card charges | flipkart axis bank credit card apply online
यह आर्टिकल भी पढ़ें –
Credit Score Kya Hota Hai क्रेडिट स्कोर क्या होता है?
UPI Lite Kya Hai यूपीआई लाइट क्या है?, फायदे, कैसे प्रयोग करें
Amazon Pay Later Kya Hai ➧ अमेजन पे लेटर क्या है?
Aadhar Card Se Loan Kaise Le आधार कार्ड से लोन कैसे लें
Summary –
वैसे क्रेडिट कार्ड के फायदे तो बहुत सारे है लेकिन यह तभी तक हमारे लिए फायदेमंद है जब तक हम इसका सही से और अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को ध्यान में रखते हुए इसका प्रयोग करते है।
अपनी सीमाओं से परे जाकर खर्च करना आपको बहुत बड़ी मुसीबत में डाल सकता है और ये एक क्रेडिट कार्ड की सबसे बड़ी खराबी है।
फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं नीचे कमेन्ट बॉक्स में, और यदि आपके पास इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे भी लिखना न भूलें, धन्यवाद 🙂