Passport Size Photo Kaise Banaye | पासपोर्ट साइज़ फोटो कैसे बनाए | Passport Size Photo in Hindi | Passport Size Photo In Hindi, Passport Size Photo Maker
जब भी हम कोई फॉर्म अप्लाइ करते है तो जरूरी डॉक्युमेंट्स में एक चीज जो सभी जगह पासपोर्ट साइज़ फोटो मांगी जाती है और वह है, कभी इमरजेंसी में हमें पासपोर्ट साइज़ फोटो की जरूरत पड़ जाती है तो हमें स्टूडियो के चक्कर लगाने पड़ जाते है लेकिन अब ऐसा नहीं है, अब आप पासपोर्ट साइज़ फोटो खुद से ही बना सकते है वो भी बड़ी ही आसानी से।
Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज हम बात करने जा रहे है कि पासपोर्ट फोटो क्या होता है? पासपोर्ट साइज़ फोटो कैसे बनाएं? उम्मीद करता हूँ आपको यह लेख पसंद आएगा।
पासपोर्ट साइज़ फोटो क्या होता है? –

भारत में लगभग सभी तरह के डॉक्युमेंट्स पर प्रयोग के लिए मांग की जाने वाली फोटो के साइज़ को पासपोर्ट सोजे फोटो कहते है।
दूसरे शब्दों में इसे कुछ इस प्रकार समझ सकते है, डॉक्युमेंट्स में किसी भी व्यक्ति के फोटो को प्रयोग करने के लिए जो मानक तय किया गया है, वह 3.5cm × 4.5cm के फिक्स्ड साइज़ में होता है।
इस मानक के अनुसार बनाए गए फोटो को पासपोर्ट साइज़ फोटो कहा जाता है, अलग-अलग देशों में पासपोर्ट साइज़ फोटो का जिसे अलग-अलग होता है।
Passport Photo Size –
अलग-अलग मात्रकों के अनुसार पासपोर्ट साइज़ फोटो की साइज़ तो एक समान रहती है लेकिन उसके मापने के मानक बदल जाते है।
अलग अलग सॉफ्टवेयर में यह जानकारी कई तरीकों से मांगी जा सकती है इसलिए आप अपनी सुविधानुसार इनमें से कोई भी मानक चुन सकते है, नीचे कुछ ऐसे ही विभिन्न मानकों के बारे में इनफार्मेशन दी गई है –
Passport Photo Size In MM –
मिलीमीटर में पासपोर्ट फोटो का साइज़ 35×45 होता है –
35 mm (Width) × 45 mm (Height)
मिलीमीटर में पासपोर्ट फोटो की चौड़ाई (Width) 35 mm और लंबाई (Height) 45 mm होती है।
Passport Photo Size In CM –
सेंटीमीटर के अनुसार फोटो की माप कुछ इस प्रकार होनी चाहिए –
3.5 CM (Width) ×4.5 CM (Height)
सेंटीमीटर के हिसाब से पासपोर्ट फोटो की चौड़ाई (Width) 3.5 सेंटीमीटर और ऊंचाई 4.5 सेन्टीमीटर होती है |
Passport Photo Size In Inch –
पासपोर्ट फोटो का साइज़ इंच के अनुसार कुछ इस तरह से मांगी जा सकती है –
1.37 Inch (Width) ×1.77 Inch (Height)
पासपोर्ट साइज़ के फोटो फोटो की चौड़ाई (Width) 1.37 Inch और ऊंचाई (Height) 1.77 Inch होती है |
Passport Photo Size In Pixel –
यदि आप पिक्सेल के रूप में साइज़ लेना चाहते है तो पिक्सेल के रूप में पासपोर्ट फोटो की माप 132.28 Pixel (Width) × 170.07 Pixel (Height) के रूप में होती है।

Passport Size Photo Kaise Banaye : Single –
यदि आपको केवल एक ही पासपोर्ट साइज़ फोटो की जरूरत है, जिसे कहीं पर ऑनलाइन सबमिट करना है तो, नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप बिल्कुल फ्री में पासपोर्ट साइज़ फोटो बना सकते है –
सबसे पहले यहाँ क्लिक करके www.persofoto.com की वेबसाईट पर जाएं, आप कुछ इस तरह पेज पर पहुँच जाएंगे।

इसके बाद यहाँ पर दिए गए “Select Image” पर क्लिक करें और वह फोटो चुनें जिसे पासपोर्ट साइज़ फोटो बनाना चाहते है।
इमेज अपलोड होने के बाद कुछ इस तरह से दिखेगी, जिसे आपको अपने अनुसार सही से सेंटर में सेट करना है, इमेज के नीचे दिए गए प्लस तथा माइनस के बटन पर क्लिक करके आप इसे ज़ूम इन और ज़ूम आउट भी कर सकते है।

जब ये सारी चीजें पूरी हो जाएं तो इसके बाद “Next” के बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद अगले पेज पर आपको आपके द्वारा अपलोड किए गए फोटो का प्रीव्यू दिखेगा, इसके बाद नीचे दिए गए “Complete” के बटन पर क्लिक करें।

अब यहाँ अगले पेज पर आपकी पासपोर्ट साइज फोटो बनकर तैयार हो जाएगी, ध्यान दें यह केवल एक इमेज के रूप में मिलेगा, यदि आपको कोलाज के रूप में फोटो बनाना है तो, नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

फ़ोटो डाउनलोड करने के लिए फ्री वाले सेक्शन में आपको नीचे दिए गए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना है और फोटो आपके डिवाइस में सेव हो जाएगी।
Passport Size Photo Kaise Banaye : Collage –
सबसे पहले अपना एक फ़ोटो खींच लें जिसमें आपका चेहरा सीधा हो और सामने की ओर देख रहे हों।
इसके बाद www.idphoto4you.com पर जाएं, नीचे दिए गए इमेज की तरह वेबसाईट पर पहुँच जाएंगे।
यहाँ पर दिए गए ड्रॉप डाउन मेनू में से “india” को सलेक्ट करें और ऊपर से दूसरे नंबर पर दिए गए फोटो साइज़ 3.5cm 4.5cm को सलेक्ट करें, फिर इसके बाद “Print Size” बटन पर क्लिक करें और इनमें से 46Inch के साइज़ को चुनें।
फिर इसके बाद नीचे दिए गए “Choose File” बटन पर क्लिक करके, अपनी इमेज को अपलोड करें जिसे पासपोर्ट साइज़ के कोलाज में बनाना चाहते है और फिर इसके बाद “Upload” के बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद नीचे दिए गए इस पेज पर पहुँच जाएंगे जहां पर इमेज के कलर तथा कन्ट्रैस्ट को सेट कर सकते है जब ये सारी चीजें हो जाएं तो, “Next” बटन पर क्लिक करें।

अब इस पेज पर फोटो को क्रॉप करने का ऑप्शन मिलेगा, यहाँ जैसा चाहें छोटा बड़ा साइज़ कर सकते है लेकिन यह दिए गए पासपोर्ट साइज़ के अंदर ही रहेगा।
जहां हल्के कलर की इमेज दिख रही है इसका मतलब है कि सॉफ्टवेयर फोटो के उस हिस्से को हाईलाइट करेगा जो कि बाद में आउट्पुट के रूप में मिलेगा।

दिए गए इमेज की तरह अपने फोटो को बिल्कुल सेंटर में रखकर, नीचे की ओर कोने में दिए गए “Make Photo” बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद अगले पेज पर फोटो बनकर तैयार हो जाएगी, ध्यान दें यहाँ पर आपको थोड़ी देर इंतजार करने का टाइमर लगा मिलेगा जिसके पूरा होने के बाद, इस फोटो को डाउनलोड कर सकते है।
फोटो बनाते समय इन बातों का ध्यान रखें –
यह आर्टिकल भी पढ़ें –
Google Street View Kya Hai गूगल स्ट्रीट व्यू क्या है?
Podcast Kya Hai? पॉडकास्ट क्या होता है? पॉडकास्ट कैसे शुरू करें?
NFT क्या है? यह कैसे काम करता है?
Internet Kaise Chalta Hai इंटरनेट कैसे चलता है? पूरी जानकारी
Passport Photo Size In MM
35 mm (Width) × 45 mm (Height)
Passport Photo Size In Pixel
132.28 Pixel (Width) × 170.07 Pixel (Height)
Passport Photo Size In CM
3.5 CM (Width) ×4.5 CM (Height)
Summary –
तो दोस्तों, पासपोर्ट साइज़ फोटो कैसे बनायें (Passport Size Photo Kaise Banaye) इसके बारे में यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं और यदि इस टॉपिक से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिखना न भूलें, धन्यवाद 🙂
रोज कुछ नया सीखें, हमारे Instagram पेज से जुड़ें!