Top 10 Tech YouTubers in India

Top 10 Tech YouTubers in India | भारत के टॉप 10 टेक यूट्यूबर्स जो कमाते है, महीने के लाखों रुपये

यूट्यूब आज के समय में एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है, आम लोगों की जिंदगी का एक बहुत जरूरी हिस्सा बन गया है।

चाहे कुछ भी सीखना हो या अपने बिजनेस को बड़ा करना, या देश दुनिया से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए, यूट्यूब पर उपलब्ध है।

यूट्यूब से न सिर्फ कुछ भी सीखा जा सकता है बल्कि इसकी मदद से पैसे भी कमाए जा सकते है, कोई भी व्यक्ति आज के समय में अपनी स्किल के दम पर इससे पैसे कमा सकता है, इसके लिए आपके पास जो कुछ भी जानकारी है उसे विडिओ के माध्यम से लोगों तक शेयर कीजिए, यदि लोगों को यह पसंद आता है तो आप यूट्यूब से पैसे भी कमा सकते है।

यदि कोई व्यक्ति यहाँ पर विडिओ अपलोड करता है तो उसे यूट्यूबर कहा जाता है, आज के समय में ऐसे बहुत बहुत से यूट्यूबर्स है (Top 10 Tech YouTubers in India) जो लाखों रुपये महीने के कमाते है।

क्योंकि आज हम टेक्नॉलजी से जुड़े टॉपिक पर चर्चा कर रहे है इसलिए आज के आर्टिकल में हम सिर्फ टेक यूट्यूबर्स की ही बात करेंगे, जो हिंदी भाषा में कंटेन्ट बनाते है तो चलिए फिर शुरू करते है, भारत के कुछ प्रसिद्ध टेक यूट्यूबर्स के बारे में।

Top 10 Tech YouTubers in India
Top 10 Tech YouTubers in India

Technical Guruji –

Top 10 Tech YouTubers in India
Top 10 Tech YouTubers in India

इनके बारे में कौन नहीं जानता है, “टेक्निकल गुरुजी” यूट्यूब चैनल साल 2015 से शुरू हुआ है और इसे चलाते है “गौरव चौधरी” जो कि इस चैनल के मालिक भी है।

अभी के समय में इस चैनल के लगभग 2.3 करोड़ सब्स्क्राइबर्स है, जो इसकी पॉपुलैरटी को बताते है, इस चैनल पर पुरानी वीडियोज़ में आपको टेक्नॉलजी से जुड़े लगभग हर तरह के वीडियोज़ देखने को मिल जाएंगे।

भारत में अगर इस चैनल की रैंकिंग की बात करें तो 53rd नंबर यह आता है, और टेक्नॉलजी से जुड़ी रैंकिंग में 4th पोज़िशन पर यह चैनल आता है।

आपके मन में किसी गैजेट्स को लेकर कोई भी सवाल मन में आता है तो ऐसे हर सवालों के जवाब आपको इस चैनल पर मिल जाएंगे और यही इसके प्रसिद्ध होने का राज है।

आज के समय में गौरव चौधरी जी अपने इस चैनल से हर महीने के लगभग $6K – $96.7K तक कमाते है।

Trackin Tech –

Top 10 Tech YouTubers in India
Top 10 Tech YouTubers in India

अगर आपको अनबॉक्सिंग वीडियोज़ पसंद है तो बाकी के चैनल की तरह यह चैनल भी आपको पसंद जरूर आएगा।

“ट्रैकिन टेक” चैनल भी आज के समय में भारत के बड़े टेक चैनल में शुमार है, इस चैनल को चलाते है “अरुण प्रभुदेसाई” जो कि इसके फाउन्डर है और इनके साथ एक टीम है जो इस चैनल के पीछे काम करती है।

अगर इस चैनल के कंट्री रैंक की बात करें तो यह 114th पोजीशन पर आता है, लेकिन टेक कैटगरी के मामले में यह चैनल 14th पोजीशन पर आता है, जो इसकी पॉपुलैरिटी को बताता है।

इस पॉपुलर चैनल की इनकम की बात करें तो यह $11.2K – $179.3K तक जाती है जो कि भारतीय रुपये में 8,89,910 से लेकर 1,42,22,668 रुपये तक हो सकती है।

Technology Gyan –

Top 10 Tech YouTubers in India
Top 10 Tech YouTubers in India

इस चैनल को चलाते है “मनोज सारू” जी जो कि आज के समय में एक जाना माना नाम है, इस चैनल की शुरुआत साल 2015 में हुई थी और आज इस चैनल पर लगभग 1.1 करोड़ सब्स्क्राइबर्स मौजूद है, जो कि एक बहुत बड़ी संख्या है।

Technology Gyan भारत में 114th रैंक पर मौजूद है और टेक्नॉलजी कैटगरी में यह 17th रैंक पर है, जो इसकी पॉपुलेरटी को दिखाता है।

मनोज जी ने इस चैनल की शुरुआत लोगों को टेक्नॉलजी के बारे में जानकारी देने से की थी और समय के साथ उनके इस चैनल के साथ लोग जुडते चले गए और आज यह इतना बड़ा चैनल बन गया।

अगर इनकम की बात करें तो टेक्नॉलजी ज्ञान के इस चैनल से ये करीब $5.6K – $89.7K महीने के कमाते है, जो कि बहुत बड़ी रकम होती है।

Tech Burner –

Top 10 Tech YouTubers in India 1 1

यदि आपको टेक विडिओ कुछ हटके मजाकिया लहजे में देखना हो तो यहाँ पर जा सकते है, टेक बर्नर चैनल को चलाते है “श्लोक श्रीवास्तव” जो कि अपने वीडियोज़ में फनी अंदाज के लिए जाने जाते है।

शुरू में श्लोक इस चैनल पर अंग्रेजी में वीडियोज़ डाला करते थे लेकिन बाद में उन्होंने इसे हिंदी भाषा के लोगों के लिए कर दिया, जिसके बाद से ही यह लोगों के बीच पॉपुलर होना शुरू हो गया और आज भी यह चैनल हिंदी भाषा में वीडियोज़ अपलोड करता है।

अभी के समय में इस चैनल के लगभग 80 लाख सब्स्क्राइबर्स होने वाले है, इतनी बड़ी संख्या इस चैनल की उपलब्धि को दिखाती है।

टेक बर्नर चैनल से ये हर महीने लगभग $10.1K – $161K तक कमाते है, जो कि उन्हें भारत के सबसे ज्यादा इनकम करने वाले यूट्यूबर्स के लिस्ट में शामिल करता है।

Gyan Therapy –

Top 10 Tech YouTubers in India
Top 10 Tech YouTubers in India

नाम से यह आपको किसी और टॉपिक से जुड़ा चैनल लग सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है ज्ञान थेरेपी भी टेक्नॉलजी से जुड़ा चैनल जहां पर आपको, स्मार्टफोन की अनबॉक्सिंग तथा उससे जुड़े रिव्यू देखने को मिलते है।

यदि आपको किसी भी स्मार्टफोन तथा गैजेट्स के बारे में डिटेल्स जानकारी चाहिए तो इस चैनल पर मौजूद वीडियोज़ जो देख सकते है, इस चैनल को चलाते है “राकेश कुमार” जो कि इसके संस्थापक है।

आज के समय में इस चैनल पर लगभग 26 लाख सब्स्क्राइबर्स है, अगर इनकम की बात करें तो सोशल ब्लेड के अनुसार लगभग $3.3K – $52.7K तक ये हर महीने इस चैनल से कमाते है।

भारत में इस चैनल की रैंकिंग की बात करें तो यह चैनल 701st पोजीशन पर आता है और टेक्नॉलजी कैटगरी में 179th पोजीशन पर यह चैनल अभी के समय में मौजूद है।

Techno Ruhez –

Top 10 Tech YouTubers in India
Top 10 Tech YouTubers in India

यदि आपको टेक न्यूज और अनबॉक्सिंग के साथ डांस भी देखना हो तो इस चैनल पर जा सकते है, इस चैनल को चलाते है Ruhez Amrelia जो कि इसके फाउन्डर भी है।

रोजाना इस चैनल पर शाम के समय टेक न्यूज देखने को मिलती है, ये इसलिए भी फेमस है क्योंकि टेक न्यूज के समय जो डांस करते है वो लिजेंडरी डांस के नाम से काफी Popular हो चुका है।

अगर इस चैनल की रैंकिंग की बात करें तो भारत में यह चैनल 570th नंबर पर आता है और टेक रैंक के मामले में यह 95th पोज़िशन पर आता है, साथ ही इनकम को देखा जाए तो लगभग $2.3K – $36.8K के बीच रहता है, भारतीय रुपये में 1,82,196 से 28,51,774 के बीच रहता है।

Technical Dost –

Top 10 Tech YouTubers in India
Top 10 Tech YouTubers in India

टेक्नॉलजी के साथ फन भी देखना चाहते है तो यह एक ऐसा चैनल है जहां पर आपकी इच्छा पूरी हो सकती है, इस चैनल की टैगलाइन ही “Technology With Fun” है।

इस चैनल को चलाते है Hitesh Kumar जो कि अपने हर विडिओ में टेक्नॉलजी के साथ-साथ फन को भी शामिल करते है जो कि देखने में काफी अच्छा लगता है।

‘Technical Dost’ चैनल की रैंकिंग की बात करें तो इस चैनल की कंट्री रैंक 718th है वहीं टेक रैंक के मामले में यह 192th पोज़िशन पर आता है।

यह आर्टिकल भी पढ़ें –

Google Street View Kya Hai गूगल स्ट्रीट व्यू क्या है?

Podcast Kya Hai? पॉडकास्ट क्या होता है? पॉडकास्ट कैसे शुरू करें?

NFT क्या है? यह कैसे काम करता है?

Internet Kaise Chalta Hai इंटरनेट कैसे चलता है? पूरी जानकारी

Summery of Top 10 Tech YouTubers in India –

तो दोस्तों, Top 10 Tech YouTubers in India के बारे में यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं और यदि इस टॉपिक से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिखना न भूलें, इस आर्टिकल को लिखने में पूरी सावधानी रखी गयी है, फिर भी किसी प्रकार कि त्रुटि पाए जाने पर कृपया हमें जरूर बताएं।

ब्लॉग पर आने वाले नए पोस्ट कि नोटिफिकेशन अपने फोन में पाने के लिए, बेल आइकॉन को दबाकर नोटिफिकेशन को Allow करना न भूलें, साथ ही ऊपर दिए गए स्टार वाले आइकॉन पर क्लिक करके इस पोस्ट को रेटिंग देना न भूलें, धन्यवाद 🙂

रोज कुछ नया सीखें, हमारे Instagram पेज को फॉलो करें –

आपको यह लेख कैसा लगा ?

स्टार आइकन पर क्लिक करके अपनी रेटिंग दें !

औसत रेटिंग - 5 / 5. कुल वोट : 1

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को अभी रेट करें !

इसे दोस्तों के साथ शेयर करें !

A Student, Digital Content Creator, Passion in Photography... यहाँ आपको, योजना, एजुकेशन, गैजेट्स रिव्यू, टेक्नॉलजी, पैसे कमाने के तरीके और ढेर सारे टॉपिक्स से जुड़ी जानकारियां मिलती रहेंगी Follow Us » Facebook Instagram Twitter Quora

Leave a Comment