Whatsapp Emoji Meaning in Hindi【इमोजी ♥】क्या होते है?

Whatsapp Emoji Meaning in Hindi | इमोजी ♥ क्या होते है? | इमोजी इन हिंदी | Whatsapp Emoji Meanings |

Emoji, सोशल मीडिया पर आज के समय में हमारी बातचीत इसके अधूरी है, हमें जो कुछ भी कहना है, हर तरह से भावों से जुड़े इमोजी उपलब्ध है।

Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज हम बात करने जा रहे है, एमोजी के बारे में ये क्या होते है? इनके क्या नाम है? इमोजी का प्रयोग कैसे कर सकते है? जानेंगे इन सारी चीजों के बारे में उम्मीद करता हूँ आपको यह पसंद आएगा।

Whatsapp Emoji Meaning in Hindi
Whatsapp Emoji Meaning in Hindi | Mmeaning of Whatsapp Emoji | इमोजी का मतलब

आज सोशल मीडिया के जमाने में अपनी बातों को हम हर किसी के साथ शेयर कर सकते हैं, साथ ही पहले की तुलना में अपने मन की बातों या भाव को हम कई तरीकों से रख सकते हैं।

“इमोजी” बिना बोले अपने मन की बातों या भाव को शेयर करने का एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है।

हमारे मूड या परिस्थिति, लोकेशन, मौसम अथवा अन्य सभी के अनुसार आज बहुत सारे इमोजी मौजूद हैं जिन्हें एक दूसरे को बड़े ही आसानी के साथ सोशल मीडिया पर भेजा जा सकता है।

Emoji Kya Hota Hai? –

इमोजी (/ɪˈmoʊdʒiː/ i-MOH-jee) छोटे-छोटे चित्र होते है जो का एक अपग्रेडेड रूप जिसे टेक्स्ट में एम्बेड किया गया है।

इसका प्रयोग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस में मैसेजेस, वेबपेज और एप्स में किया जाता है।

इमोजी हमारे भाव को दर्शाने वाली छोटे-छोटे करैक्टर,किसी वस्तु, फल-सब्जी,चर्चित स्थान, लाइफस्टाइल, हेल्थ, दैनिक क्रिया-कलाप इत्यादि से जुड़ी छोटी-छोटी आकृतियां होती हैं।

जिन्हें कीबोर्ड से टाइप करके किसी को भी भेजा जा सकता है, आपके स्मार्टफोन के मैसेज बॉक्स में वाट्सएप मैसेज बॉक्स में जो सिम्बल दिखाई देते हैं।

इमोजी का मुख्य कार्य भावात्मक संकेतों को दिखाना है, जिसे लिखकर के नहीं बताया जा सकता है। जैसे – यदि आप दुखी या उदास महसूस कर रहे है तो, 😰 इमोजी की मदद से अपने मन के भाव को बिना कोई टेक्स्ट के दिखा सकते है।

इमोजी शब्द जापानी भाषा के शब्द ‘ई’ (絵 = चित्र) और ‘मोजी’ (文字, = चरित्र) से आया है, जिसका मतलब होता है, वे ‘चित्र’ जो किसी ‘कैरेक्टर’ या ‘चरित्र’ को दर्शाते हों।

यह अंग्रेजी के शब्दों इमोशन और इमोटिकॉन से भी समानता रखता है, जिसका अर्थ समान ही है।

स्मार्टफोन में इसका प्रयोग साल 1997 में जापान से शुरू हुआ, इसके बाद कई ऑपरेटिंग सिस्टम में इसको जोड़े जाने से पूरी दुनिया में यह तेजी से लोकप्रिय होने लगा, साल 2010 के बाद से यह दुनियाभर में तेजी से लोकप्रिय होने लगा।

आज के समय में इसका इतना ज्यादा प्रयोग होता है कि इसे पश्चिमी देशों के साथ दुनियाभर में लोकप्रिय संस्कृति का एक बड़ा हिस्सा माना जाता है।

साल 2015 में, ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी ने फ़ेस विद टियर्स ऑफ़ जॉय इमोजी (😂) को वर्ष का शब्द नामित किया।

Whatsapp Emoji meaning in hindi –

व्हाट्सएप पर आपने इसका प्रयोग कभी न कभी किया ही होगा, व्हाट्सएप के साथ सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आप इसका प्रयोग कर सकते है।

सभी जगह पर लगभग एक जैसे ही इमोजी होते है लेकिन अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इनका डिजाइन, टेक्स्चर और प्रयोग अलग-अलग तरीके से होता है।

Smiley Emojis –

Emojiइमोजी का मतलब
😊खुशी से चेहरा खिलाना
😍प्यार में खुशी जताना
😃खुशी से आंखे बड़ी होना
🤩खुशी से आंखे चमकना
😎खुशी में शांत रहना
🤗खुशी में शांति का एहसास
😉खुशी से आंख मारना
😅दुविधा में हंसना या खुशी से पसीना पसीना होना
😋खुशी से जुबान बाहर निकलना
😄खुशी से आंखे बंद होना
😆खुशी से आंखे भींचना
😂बेहद खुशी में आंख से आसू निकलना
😀खुशी से भरा चेहरा
😜मजाक में आंख मारना
😙चुम्मी के लिए आंखे बंद करके मुख बनाना
😁खुशी से आंखे बंद होने पर
😗चुम्मी के लिए मुख बनाना
😘प्यार भरी चुम्मी देना
😚खुशी से खिलते हुए चेहरे से चुम्मी देना
🥰प्यार में चेहरा चमकना
🤣हद से ज्यादा खुश होना या हंसना

All Emoji Meaning in Hindi –

आज की वर्चुअल दुनिया में हजारों की संख्या में मौजूद इन सभी इमोजी के अलग-अलग अर्थ होते हैं, उनके अपने भाव प्रकट करने के गुण होते हैं।

अब क्योंकि सभी को उनके मूड के साथ याद रख पाना आसान नहीं होता है इसलिए कई बार लोग यूं ही इमोजी को चैटिंग के दौरान भेज देते हैं।

बिना इसके बारे में जाने, यदि आप ऐसा करते हैं करती हैं तो सामने वाले तक एक गलत संदेश भी पहुंचा सकते हैं।

और कहीं ऐसा ना हो कि आप कहना कुछ और चाह रहे हो लेकिन उसका अर्थ कुछ और ही निकलता हो आपके गलत इमोजी की वजह से।

व्हाट्सएप चैटिंग के दौरान आप जो भी इमोजी भेजती हैं/भेजते हैं, उसका क्या अर्थ होता है? यह आपको जरूर जानना चाहिए ताकि कहीं आपकी बात का कोई अलग ही मतलब ना बन जाये।

(❤️) Whatsapp Red Heart Emoji Meaning in Hindi –

❤️ हार्ट को प्यार का प्रतीक माना जाता है और लाल रंग दो लोगों के बीच प्रेम को दर्शाता है, रेड हार्ट का प्रयोग आमतौर पर वहाँ पर किया जाता है जहां आप किसी से प्यार करते है या किसी से प्यार का इजहार करते है।

कुल मिलकर यह कहा जाए कि इसका प्रयोग मुख्यतः प्रेम को दर्शाने के लिए किया जाता है।

Orange Heart (🧡) Whatsapp Emoji Meaning in Hindi –

🧡 ऑरेंज हार्ट शौर्य का प्रतीक माना जाता है, साथ ही कुछ लोग इसे धार्मिक दृष्टि से भी जोड़ कर देखते है, लेकिन सही रूप में यह शौर्य का एक प्रतीक है।

Whatsapp Yellow Heart (💛) Emoji Meaning in Hindi –

पीले रंग के हार्ट का प्रयोग गहरी दोस्ती या मित्रता को दर्शाने के लिए इस इमोजी का प्रयोग किया जाता है।

(💚) Whatsapp Green Heart Emoji Meaning in Hindi –

हरे रंग का हार्ट (💚) इमोजी उन्नति या प्रगति को दर्शाता है, किसी के अच्छे भविष्य और उन्नत कल के लिए इसका प्रयोग कर सकते है।

इसके अलावा धार्मिक दृष्टि से भी यह इमोजी लोगों के लिए प्रयोग किया है।

(💙) Blue Heart Whatsapp Emoji Meaning in Hindi –

नीला रंग बुद्धजीवी और ज्ञान को दर्शाता है, जबकि नीले रंग का हार्ट अत्यधिक खुशी, बड़ा मन, किसी के प्रति प्यार या समर्थन को दर्शाने के लिए किया जाता है, ज्ञान को दर्शाने के लिए भी इस इमोजी का प्रयोग किया जा सकता है।

Purple Heart (💜) Emoji Meaning –

पर्पल कलर सुंदरता, सनसनीखेज और प्रतापी इत्यादि अर्थों में प्रयोग किया जाता है।

पर्पल इमोजी, किसी का समर्थन, किसी के साथ प्यार, दो रिश्तों के बीच अटूट बंधन इत्यादि को दर्शाता है।

Black Heart (🖤) Whatsapp Emoji Meaning in Hindi –

काला रंग एक विशेष रंग है जो सभी रंगों में प्रधान रंग माना जाता है, यह सभी रंगों के सम्मिश्रण से बना हुआ कलर है।

जो अन्य रंगों की उपस्थिति को नकारता है तथा उनके प्रति विरोध को व्यक्‍त करता है, काला रंग प्रतिशोध, घृणा तथा द्वन्द की ओर संकेत करता है।

इसी तरह काले रंग के हार्ट इमोजी (🖤) का प्रयोग नफरत, गुस्सा, अभिलाषा, आकांक्षा, गहरा दु:ख और शोक व्यक्त करने के किया जाता है।

Whatsapp White Heart (🤍) Emoji Meaning in Hindi –

सफेद हार्ट (🤍) इमोजी उस प्यार को दर्शाता है जिसका कोई अंत नहीं है या जिस प्यार को कभी खत्म नहीं किया जा सकता है।

इसके अलावा शांति, भाई चार, प्यार, अटूट बंधन जैसे अच्छे भावों को दर्शाने के लिए इस इमोजी का प्रयोग किया जाता है।

(🤎) Brown Heart Whatsapp Emoji Meaning in Hindi –

ब्राउन कलर के हार्ट का प्रयोग किसी के प्रति लगाव या करीबी रिश्ता दर्शाने के लिए किया जाता है।

(💔) Broken Heart Emoji Meaning in Hindi –

टूटे हुए दिल का मतलब होता है कि जब किसी प्रिय ने आपका दिल दुखाया हो, इस इमोजी का प्रयोग इसी तरह की परिस्थितियों के लिए किया जाता है।

💝,💘,💖,💗,💓,💞,💕,❣️ Emoji Meaning in Hindi –

इसके अलावा अलग-अलग हार्ट इमोजीस प्यार के अलग-अलग भाव को दर्शाते है, जैसे – 💝 तोहफा दिल, 💕 किसी फ़ीमेल पार्टनर के साथ प्यार, 💖,💗,💓,💞,💕,❣️ आदि इमोजी प्यार के अलग-अलग भावनाओं को दिखाते है।

हाव भाव से जुड़े इमोजी –

😲आश्चर्यचकित चेहरा
🤑मनी-माउथ फेस
😖भ्रमित चेहरा
😤नाक से भाप वाला चेहरा
😞मायूस चेहरा
😢रोता हुआ चेहरा
😭जोर से रोता हुआ चेहरा
😟चिंतित चेहरा
🙁थोड़ा झेंपता हुआ चेहरा
😧व्यथित चेहरा
😨डरा हुआ चेहरा
😦खुले मुंह वाला भौंह चढ़ाता चेहरा
😩थका हुआ चेहरा
🤯विस्फोट सिर
😰पसीने से व्याकुल चेहरा
😠गुस्सैल चेहरा
😬खीझता हुआ चेहरा (Grimacing Face)
😱डर के मारे चीखता चेहरा
🥵गर्म चेहरा
🥶ठंडा चेहरा
🤪बौड़म चेहरा
😳धोया चेहरा
🤬मुंह पर चिह्नों वाला गुस्सैल चेहरा
😵चक्करदार चेहरा
😡मुरझाया हुआ चेहरा
😷मेडिकल मास्क के साथ चेहरा
🤒थर्मामीटर वाला चेहरा
🤕हेड-बैंडेज वाला चेहरा
🤢उबका हुआ चेहरा
🤮उल्टी करता हुआ चेहरा
🤧छींकता हुआ चेहरा
😇हेलो के साथ मुस्कुराता हुआ चेहरा
🤠काउबॉय हैट फेस
🥳पार्टी वाला चेहरा
🤡विदूषक चेहरा
🥺विनती करने वाला चेहरा
🤥झूठ बोलने वाला चेहरा
🤫शशिंग चेहरा
🤭मुंह पर हाथ रखकर मुस्कुराता चेहरा
🥴वूजी चेहरा
🧐मोनोकल वाला चेहरा
🤓बेवकूफ चेहरा
😏सफलता न मिलने पर होने वाली उदासी
🤠अपनी मन मर्जी का मालिक
🥳किसी खास मौके (उत्सव) को मनाना
🤪शरारत पूर्वक हाँ करना

हाथों से जुड़े इमोजी –

🙏नमस्ते
💪हाथ का दंड (मजबूत इरादे)
🦵पैर
🦶पैर का तल
🖕बीच की उँगली
🤞उँगलीओ से क्रॉस बनाना
👈उँगली से बाई और इंगित करना
👉उँगली से दाई और इंगित करना
उँगली ऊपर दिखाना
👇उँगली नीचे दिखाना
👆उँगली ऊपर दिखाना
उँगली से जीत का निशान
🤙अच्छा
🤘सिंग का चिन्ह
🖖वल्कन सलाम
🖐अलविदा
हाथ उठाना
मुट्ठी भिचना
👊मुक्का
👌ठीक (किसी की तारीफ करना)
👍अच्छा काम
👎काम खराब
🤜दाई तरफ से मुक्का
🤛बाई तरफ से मुक्का
🤟प्यार का चिन्ह
🤚उल्टा हाथ खड़ा करना
👋अलविदा कहते समय हाथ हिलाना
लिखता हुआ हाथ
👏तालीयां
🤲दुआ मे खड़े हाथ
🙌उठते हुए हाथ
👐खुले हाथ
🖕गाली देने के लिए प्रयोग होने वाला

मन के भावों को दर्शाने वाले अन्य इमोजी –

🧐हैरान और कन्फ्यूजन की अवस्था
🤨हैरानी से देखते हुए
🤬क्रोधित अवस्था में गाली देना
🤩खुशी से आँखें चमकते हुए
😎धूप के चश्मे के साथ मुस्कुराता हुआ चेहरा
🥺भीख माँगता हुआ चेहरा
😜आँख मारने या किसी को इशारा देने के लिए
😋लजीज पकवान या पसंदीदा चीज के लिए
🤤मुंह में पानी आना और स्वाद को दर्शाने के लिए
🤷‍♂️बात समझ में नहीं आना

इमोजी से जुड़े कुछ खास फ़ैक्ट –

इमोजी का प्रयोग पहली बार साल 1999 में जापान में किया गया था।

हर साल 17 जुलाई को World Emoji Day सेलिब्रेट किया जाता है, पहली बार इसे 2014 में शुरू किया गया था तब से यह हर साल मनाया जाता रहा है।

अलग-अलग डिवाइसेस और प्लेटफॉर्म पर इमोजी का डिजाइन, स्टाइल और कलर अलग-अलग होता है, ऐसा इसलिए है कि हर इमोजी के लिए डिजाइन कोड उस डिवाइस या ऑपरेटिंग सिस्टम में पहले से सेट होता है।

हर इमोजी कैरेक्टर का एक ‘युनीक’ और ‘ऑफिसियल युनिकोड नेम’ है जो उसे बाकी के इमोजी से अलग करता है।

डिक्शनरी में साल 2013 के पहले इमोजी शब्द नहीं होता था, लेकिन यह इतना पॉपुलर हुआ कि अगस्त 2013 में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में इमोजी को एड किया गया।

इमोजी का एकवचन और बहुवचन दोनों ‘Emoji’ ही होता है।

Birthday Cake और Pizza इमोजी का हर साल सबसे ज्यादा प्रयोग होता है।

नॉनवेज इमोजी का मतलब –

ऐसे इमोजी या जोक्स जोकि 18+ लोगों को लिए होते हैं आम भाषा में नॉनवेज इमोजी या जोक्स कहा जाता है, दूसरे से खुलकर फ्लर्ट करने में विश्वास रखते हैं।

और सोशल साइट्स के जरिए से व्यक्त करना चाहते हैं तो यह पर्सनल लाइफ के लिए अच्छा है लेकिन किसी पब्लिक ग्रुप में नहीं।

कई बार ऐसा होता है कि हम किसी इमोजी को कुछ समझकर भेज देते है जबकि उसका मतलब कुछ और ही होता है।

जिससे कभी-कभी इस तरह के मैसेज रिसीव करने वाले को परेशानी भी हो सकती है।

उनमें से कुछ ऐसे सिम्बल है जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है, जैसे- बैंगन, चेरी, पीच, डोनट, ऊंट, पानी की ड्रॉप्स के कुछ अलग ही अर्थ निकलते है, इन्हें नॉनवेज इमोजी के रूप में भी जाना जाता है।

बैंगन – 🍆मेल ऑर्गन
चेरी – 🍒फीमेल ब्रेस्ट
पीच – 🥑वेजाइना
ऊंट – 🐫फीमेल बट
डोनट – 🍩सेक्स
वाटर ड्रॉप्स – 💦मेल क्लाइमैक्स

कुछ लोग ग्रुप चैटिंग करते हुए भी अनजाने में ऐसे इमोजी भेज देते हैं जिनसे गलतफहमियां पैदा हो जाती हैं, इसलिए किसी भी औपचारिक बातचीत के दौरान ऐसे सिंबल्स को भेजने से बचे जिसके बारे में आपको जानकारी ना हो।

इन सबके अतिरिक्त अन्य तरीकों से अपने भाव को व्यक्त करना चाहते हैं तो इससे जुड़े सभी सिम्बल्स एक पूरी लिस्ट मौजूद है।

इस तरह की इमोजी में उनके पीछे का छिपा उद्देश्य क्लियर होता है, जो कोई भी आसानी से समझ सकता है।

उदाहरण के तौर पर – डेली एक्टिविटिज से जुड़े इमोजी (🏸🏏🎲🎮🚴), लाइफस्टाइल से जुड़े इमोजी (👩‍❤️‍👩👩‍👧‍👧👕👗👓), खाने पीने से जुड़े इमोजी (🥛 🍼 ☕️ 🍵 🥤), जानवरों से जुड़े इमोजी (🐶 🐱 🐭 🐹 🐰) इत्यादि।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –

इमोजी का मतलब क्या होता है?

हमारे भाव को दर्शाने वाली छोटे-छोटे करैक्टर,किसी वस्तु, फल-सब्जी,चर्चित स्थान, लाइफस्टाइल, हेल्थ, दैनिक क्रिया-कलाप इत्यादि से जुड़ी छोटी-छोटी आकृतियां होती हैं, जिन्हें कीबोर्ड से टाइप करके किसी को भी भेजा जा सकता है।

इमोजी का प्रयोग कब करना चाहिए?

अगर आप किसी के प्रति आकर्षित है और चैटिंग के दौरान यह एहसास कराना चाहते हैं तो ऐसे इमोजी ही भेजें जो ज्यादा कॉमन हो, ठीक वैसे ही जैसे आप फ्लर्टिंग के दौरान बात को घुमा फिरा कर और इशारों में कहते हैं और सामने वाले को समझते देर नही लगती।

इमोजी का प्रयोग क्यों किया जाता है?

कभी-कभी ऐसा होता है कि जो चीज हम कह नहीं पाते उसे इशारे में या लेटर के माध्यम से कहना चाहते है, वैसे ही इमोजी संकेतों की भाषा को जुबान देने का काम करते हैं, जिसकी मदद से अपने मन के भावों को दूसरे के साथ साझा कर सकते है।

🥰 इमोजी मीनिंग इन हिंदी

🥰 इमोजी का मतलब प्यार में चेहरा चमकना होता है।

❤️ मीनिंग इन हिंदी

रेड हार्ट इमोजी का प्रयोग प्यार को दर्शाने के लिए किया जाता है।

👉👈 मीनिंग इन हिंदी

👉👈 इमोजी का प्रयोग किसी चीज को दायें या बाएं दर्शाने के लिए या इशारा करने के लिए किया जाता है।

More Articles –

Bio For Instagram इंस्टाग्राम प्रोफाइल के लिए सुंदर बायो

WhatsApp Bio In Hindi ᐈ व्हाट्सप्प प्रोफाइल के लिए खूबसूरत बायो

राधा कृष्णा कोट्स इन हिंदी, ब्यूटीफुल राधा कृष्णा कोट्स कलेक्शन

Struggle Motivational Quotes In Hindi ᐈ 150+ स्ट्रगल कोट्स

Funny DP For Whatsapp Group ᐈ (व्हाट्सएप फनी डीपी)

Meaning of Whatsapp Emoji | Whatsapp Emoji Meanings | Whatsapp Emoji Names | व्हाट्सप्प इमोजी मीनिंग | Emoji मीनिंग इन हिंदी | Emoji Ka Meaning | Whatsapp Emoji Ka Matlab Kya Hota Hai | Meaning of Whatsapp Emojis in Hindi

Meaning of Emoji in Whatsapp | Emoji in Hindi Meaning | Emoji Ka Meaning in Hindi | व्हाट्सप्प इमोजी मीनिंग इन हिंदी |व्हाट्सएप इमोजी मीनिंग | इमोजी मीनिंग इन हिंदी | Emoji Eeaning Hindi | Emoji Ka Matlab Kya Hota Hai | Meaning of Emoji in Hindi

Summary –

तो दोस्तों, इमोजी का मतलब क्या होता है? Whatsapp Emoji Meaning in Hindi के बारे में हमारा यह लेख आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं नीचे कमेन्ट बॉक्स में, यदि आपके पास इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे भी लिखना न् भूलें, धन्यवाद 🙂

रोज कुछ नया सीखें, हमारे Instagram पेज से जुड़ें!

आपको यह लेख कैसा लगा ?

स्टार आइकन पर क्लिक करके अपनी रेटिंग दें !

औसत रेटिंग - 4.6 / 5. कुल वोट : 5

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को अभी रेट करें !

इसे दोस्तों के साथ शेयर करें !

A Student, Digital Content Creator, Passion in Photography... यहाँ आपको, योजना, एजुकेशन, गैजेट्स रिव्यू, टेक्नॉलजी, पैसे कमाने के तरीके और ढेर सारे टॉपिक्स से जुड़ी जानकारियां मिलती रहेंगी Follow Us » Facebook Instagram Twitter Quora

Leave a Comment